अनिल अंबानी की कंपनियों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा, अब SFIO करेगी रिलायंस ग्रुप की जांच
Anil Ambani News: उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप पर अब एक और बड़ी जांच एजेंसी का शिकंजा कस गया है। सरकार की विशेष जांच एजेंसी SFIO (Serious Fraud Investigation Office) ने रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों की जांच शुरू करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यह कदम वित्तीय अनियमितताओं और कंपनी के फंड मैनेजमेंट से जुड़ी संभावित गड़बड़ियों के आधार पर उठाया गया है।
SFIO की जांच का दायरा बढ़ा
सूत्रों के अनुसार, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के निर्देश पर SFIO ने अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े वित्तीय लेन-देन, निवेश और शेयरधारक रिपोर्टिंग की विस्तृत जांच शुरू की है। यह जांच पिछले कुछ वर्षों में दर्ज किए गए ऑडिट रिपोर्ट्स और बैंकिंग ट्रांजेक्शनों की गहराई से पड़ताल करेगी। SFIO अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कंपनी समूह ने गलत तरीके से फंड ट्रांसफर, ऋण पुनर्गठन या निवेश से संबंधित कोई अनियमित गतिविधि तो नहीं की।
किन कंपनियों पर जांच की संभावना
जांच के दायरे में Reliance Communications, Reliance Infrastructure, Reliance Power, और Reliance Capital जैसी प्रमुख कंपनियों का नाम सामने आ रहा है। इन कंपनियों पर पहले भी वित्तीय संकट, कर्ज न चुकाने और ऑडिट विसंगतियों को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
बता दें कि रिलायंस कैपिटल पहले ही दिवालिया प्रक्रिया (Insolvency Process) से गुजर रही है, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस पर बैंकिंग देनदारियों का बड़ा बोझ है।
पहले भी घिर चुके हैं अनिल अंबानी
यह पहला मौका नहीं है जब अनिल अंबानी की कंपनियां जांच एजेंसियों के निशाने पर आई हैं। इससे पहले ED (प्रवर्तन निदेशालय) और CBI भी रिलायंस ग्रुप की कुछ परियोजनाओं और विदेशी निवेशों की जांच कर चुकी हैं। वहीं, कुछ मामलों में SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने भी नियमों के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किए थे।
कंपनी की प्रतिक्रिया
अब तक रिलायंस ग्रुप की ओर से इस नए जांच आदेश पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी सूत्रों का कहना है कि “ग्रुप सभी कानूनी नियमों का पालन करता है और जांच में पूरा सहयोग देगा।”




