
जमशेदपुर:- परसुडीह थाना के नवपदस्थापित प्रभारी अविनाश कुमार का गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के घाघीडीह मंडल उपाध्यक्ष गोविंद पति और समाजसेवी मीना रानी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों ने थाना प्रभारी को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताई।
गोविंद पति और मीना रानी ने उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि थाना-प्रशासन और समाज के बीच बेहतर तालमेल से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और विकास का वातावरण बनाया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्र की कई समस्याओं पर भी चर्चा हुई और उनके त्वरित समाधान के लिए मिलकर काम करने की सहमति बनी। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने भरोसा दिलाया कि अपने कार्यकाल में वे क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का प्रयास करेंगे।