झारखंडराज्यलोकल न्यूज़
सरायकेला में पारंपरिक रथ मेला का भव्य आगाज, कला और संस्कृति का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता – विधायक दशरथ गागराई

सरायकेला के ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर में पारंपरिक रथ मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विधिवत उद्घाटन खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने किया। इस अवसर पर राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव और झामुमो नेता गणेश महाली भी उपस्थित रहे।
विधायक दशरथ गागराई ने अपने संबोधन में कला और संस्कृति के संरक्षण में सरकार की भूमिका पर जोर दिया और आम जनता से सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में सहयोग की अपील की।
श्री जगन्नाथ मेला समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए विधायक ने समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। 10 जुलाई तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न झूले, मीना बाजार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मनोज कुमार चौधरी, भोला मोहंती, छोटेलाल साहू, गोविंद साहू, मनोज, सुदीप कबि, आकाश अग्रवाल, विकास चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।