गोड्डा जिलो के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना 4 बच्चों की मां ने खाया जहर

गोड्डा जिलो के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। मोतिया गांव की रहने वाली 4 बच्चों की मां ने छेड़छाड़ की वजह से मानसिक तनाव में आकर जहर खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना शुक्रवार देर शाम की है। महिला हटिया से लौटने के बाद अचानक परेशान नजर आई। कुछ देर बाद उसने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर महिला ने परिजनों को बताया कि पड़ोस में रहने वाले राजेश हरिजन ने उसके साथ छेड़खानी की।
इसके बाद परिजन उसे गोड्डा सदर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताकर भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी। मृतका के ससुर ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में मजदूरी करता है। बहू गांव में बच्चों के साथ रह रही थी। पड़ोस में रहने वाला राजेश हरिजन उसे साथ रहने के लिए दबाव डालता था। उन्होंने यह भी बताया कि बहू पहले इस मामले की शिकायत थाने में करने गयी थी, लेकिन पुलिस ने आवेदन नहीं लिया।