खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने टाटा स्टील के एमडी और सीईओ श्री टीवी नरेंद्रन से की मुलाकात, क्षेत्रीय विकास के लिए सहयोग की अपील

खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा ने आज टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) श्री टीवी नरेंद्रन से जमशेदपुर में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सांसद मुंडा ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए औद्योगिक सहयोग और सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत विकास कार्यों में सहयोग की अपील की।
सांसद ने बताया कि खूंटी लोकसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल, कौशल विकास और आधारभूत संरचना की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति और लंबे समय तक उपेक्षा के कारण यह इलाका अब भी देश के अन्य हिस्सों की तुलना में काफी पिछड़ा हुआ है।
मुंडा ने टाटा स्टील से आग्रह किया कि वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत खूंटी, सिमडेगा,खरसावां ,तमाड़, तोरपा, कोलेबिरा,कुचाई,एवं अड़की जैसे दूरदराज़ प्रखंडों में शिक्षा केंद्र, स्वास्थ्य सेवा, छात्रावास, पेयजल योजनाएं और कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ करे।
सांसद ने विशेष तौर पर यह भी प्रस्तावित किया कि टाटा समूह की ओर से एक आदिवासी कौशल प्रशिक्षण संस्थान (Tribal Skill Development Institute) की स्थापना की जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण मिल सके और पलायन को रोका जा सके।
टीवी नरेंद्रन ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और कंपनी की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि टाटा समूह हमेशा से झारखंड के विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहा है और आदिवासी क्षेत्रों के सतत विकास में अपनी भूमिका निभाने को तत्पर रहेगा।
यह बैठक न केवल खूंटी लोकसभा के लिए बल्कि समस्त झारखंड के जनजातीय क्षेत्रों के लिए एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।