खरसावां पहुंचे खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया

खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा रविवार को खरसावां दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आकर्षिणी वन विश्रामागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्यायों से अवगत हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच सक्रिय रहने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि चुनाव में सफलता संगठन की मजबूती और जनसंपर्क पर निर्भर करती है. पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीड़ हड्डी होती है. पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र की समस्याओं से मुझे अवगत करायें जल्द ही समाधान करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अंधेरे चौक चौराहों पर सांसद निधि से स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. सांसद ने कार्यकर्ताओं को की जगह चयन कर सूचित करने का निर्देश दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, मानसिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, जगबंधु महतो, अशोक मुंडरी,फागु मुंडा, शंकर लोवादा, कन्हैयालाल सामड, सौरव तांती, रामचन्द्र लोहार, बुधन लाल कुंभकार,सूरज सामड,बुधराज दिग्गी, अमर पुष्टि, परमेश्वर कुम्हार, धर्मवीर सिंहदेव, राजेन लोहार, सुदान लाल मुंडा, अशीष बनर्जी, सुदाम कैवर्त, कृष्णा सोय,राजू महतो, मुन्ना सामड आदि उपस्थित थे.