खरसावां विधायक ने सुधीर चंद्र महतो को सरायकेला प्रखंड के लिए प्रतिनिधि मनोनीत किया

खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई ने उपरदुगनी निवासी श्री सुधीर चंद्र महतो को सरायकेला प्रखंड के लिए अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया। आज विधायक जी ने अपने कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा।
विधायक जी ने कहा कि श्री सुधीर महतो उनकी अनुपस्थिति में प्रखंड स्तरीय शासकीय बैठकों में शामिल होंगे और जनहित से जुड़े विषयों पर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे।
जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने नव मनोनीत विधायक प्रतिनिधि श्री सुधीर महतो को बधाई देते हुए कहा कि श्री महतो ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने, गरीबों की जुबान बनकर काम करने का काम किया है। उन्होंने शुरू से जात-पात, भेद-भाव, ऊंच-नीच की राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा की है।
विधायक प्रतिनिधि श्री सुधीर महतो ने विधायक श्री दशरथ गागराई का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे और आम जनता के साथ सदैव खड़े रहेंगे।