राज्यलोकल न्यूज़
सरायकेला-खरसावां में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई

अखबार के मुताबिक, उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने चौका थाना क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण और परिवहन के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान दो हाइवा ट्रक और एक ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया और जब्त कर लिया गया। जिला प्रशासन ने इस संबंध में संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।