राज्यलोकल न्यूज़
हजारीबाग में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव: दो स्कैनिया वाहनों को आग के हवाले, एक युवक घायल!

हजारीबाग के केरेडारी में टीएसपीसी उग्रवादियों ने रविवार रात लगभग 8 बजे हिंसक वारदात को अंजाम दिया। उग्रवादियों ने बीजीआर कंपनी के दो स्कैनिया वाहनों पर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। दोनों वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल से टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर “कौशल जी” के नाम से एक पत्र बरामद किया है, जिसमें कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वे संगठन से बातचीत किए बिना कोई भी कार्य न प्रारंभ करें। पत्र में गंभीर घटनाओं की धमकी भी दी गई है।
- पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।