इंटर कॉलेज तिरुलडीह के सरिता बास्के कॉमर्स में और आयुष सिंह बने साइंस में कॉलेज टॉपर

ईचागढ़ :सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड स्थित इंटर कॉलेज तिरुलडीह के छात्रों ने इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कॉमर्स संकाय में सरिता बास्के ने 414 अंक प्राप्त कर न केवल कॉलेज टॉप किया, बल्कि जिले के टॉप 10 छात्रों में भी स्थान हासिल किया। वहीं विज्ञान संकाय में आयुष सिंह ने 419 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।
सरिता बास्के कोलूडीह गांव (आदित्यपुर थाना क्षेत्र) की रहने वाली हैं। उनके पिता स्व. छुटु बास्के थे, और माता सोमबारी बास्के एक गृहणी हैं। सरिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया।
आयुष सिंह ने भी अपनी इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों और परिवार का आभार जताया और कहा कि यह सफलता निरंतर अध्ययन और मार्गदर्शन का परिणाम है।
कॉलेज के प्राचार्य उपेन चंद्र महतो ने बताया कि इस वर्ष कॉमर्स और साइंस दोनों संकायों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।