
- दहेज के लिए विवाहिता की हत्य
मोकामा नगर के मोदन गाछी मोहल्ला में नव विवाहिता अन्नु कुमारी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी।घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए।पुलिस ने मृतिका के पति के रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।घटना की बावत बताया जाता है कि अन्नु कुमारी के मैके से दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी।मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने रस्सी से फांसी लगाकर मौत की नींद सुला दी।मृतिका अन्नु कुमारी की आठ माह पूर्व लव मैरिज हुई थी।सूचना पाकर मोकामा पुलिस ने शव जब्त कर तफ्तीश शुरु कर दी है।पटना से पहुंची FSL की टीम भी साक्ष्य जुटाने में जुट गयी है।घटना के बाद मैके से भी सभी परिजन मौके पर पहुंच गए और दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया।