जिला फुटबॉल लीग 2025-26 की अधिसूचना जारी

सरायकेला खरसावां – जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जिला फुटबॉल लीग 2025-26 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस वर्ष जून के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले जिला फुटबॉल लीग अर्जुन कप 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।
1 जून से 7 जून तक फॉर्म वितरित किए जाएंगे।
– 8 जून से 20 जून तक क्लबों का रजिस्ट्रेशन अर्जुन स्टेडियम खरसावां स्थित जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यालय में किया जाएगा।
*टीम चयन*
– अधिकतम 16 टीमों का ही निबंधन किया जाएगा।
– पहले चरण में संपर्क स्थापित करने वाली टीमों को प्राथमिकता दी जाएगी।
– प्रत्येक टीम के कम से कम 6 खिलाड़ियों का अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ में सेंट्रल रजिस्ट्रेशन के तहत पंजीकृत करना आवश्यक होगा।
जिले की महिला टीम के गठन हेतु बालिकाओं का ट्रायल 1 जून रविवार को सुबह 8 बजे से अर्जुन स्टेडियम खरसावां में आयोजित होगा।
– चयनित खिलाड़ियों को ऐआईएफएफ के केंद्रीय रजिस्ट्रेशन के तहत निबंधित किया जाएगा।
टीमों के रजिस्ट्रेशन हेतु डीएसए के पिनाकी रंजन, बलराम महतो एवं संजय सुंडी को अधिकृत किया गया है।
जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिला फुटबॉल लीग को और रोमांचक बनाने के लिए डीएसए ने लीग को कम समय में एवं अधिकतम 16 टीमों का ही निबंधन करने का निर्णय लिया है।