
Tejas Crash Dubai : संयुक्त अरब अमीरात के दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
समाचार एजेंसी PTI द्वारा जारी वीडियो में तेजस विमान सीधा जमीन की ओर गिरता दिखाई दिया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और काले धुएँ का गुबार उठता दिखा। रिपोर्ट के अनुसार हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुआ। एयर शो दुबई के अल-मक़तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चल रहा था, जहां दुर्घटना के बाद सायरन बजने लगे और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
भारत के रक्षा मंत्री ने शोक व्यक्त किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट कर लिखा: “दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना के एक बहादुर पायलट के निधन से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।”
चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल चौहान और तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
यूएई सरकार का बयान
यूएई रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी टीमें पहुंच गईं और हालात को नियंत्रित कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना फ्लाइंग डिस्प्ले के दौरान हुई और पायलट की दुखद मृत्यु हुई है।
तेजस लड़ाकू विमान: भारत की स्वदेशी शक्ति
तेजस एक सिंगल-इंजन, मल्टी-रोल, हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है।
तेजस की खासियतें
- दुश्मन के विमानों को दूर से निशाना बनाने में सक्षम
- अत्याधुनिक AESA रडार, BVR मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सुइट
- एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग सुविधा
- मैक 1.6–1.8 की रफ्तार
- अधिकतम 52,000 फीट ऊँचाई तक उड़ान
- लगभग 8–9 टन तक हथियार व अन्य भार ले जाने की क्षमता
कौन-सा इंजन लगता है?
- तेजस मार्क–1 एवं 1A : GE F404-IN20
- तेजस मार्क–2 : GE F414 INS6 (आने वाला वेरिएंट)
भारत की बड़ी खरीद—97 नए तेजस
सितंबर 2024 में रक्षा मंत्रालय ने HAL से 97 तेजस खरीदने का अनुबंध किया था, जिसकी सप्लाई 2027 से शुरू होगी। 2021 में भी 83 तेजस विमानों की खरीद का सौदा हुआ था, जो अमेरिकी इंजनों की कमी के कारण देरी का शिकार हुआ।




