रामगढ़ सड़क हादसा: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रणय सिन्हा की मौत, पत्नी-पुत्री घायल

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रणय सिन्हा (50) की मौत हो गई। यह हादसा मांडू स्थित प्रदीप होटल के पास रात करीब 11 बजे हुआ। दुर्घटना में उनकी पत्नी और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह भी पढ़े : AISSEE 2026: सैनिक स्कूल में दाखिले का सुनहरा मौका, जल्द भरें फॉर्म — अंतिम तिथि नज़दीक
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता प्रणय सिन्हा अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाकर बिहार के नवादा से रांची लौट रहे थे। उनकी कार (बीआर 01 एफजी 3438) मांडू के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मांडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, चिकित्सकों ने जांच के बाद अधिवक्ता प्रणय सिन्हा को मृत घोषित कर दिया।




