झारखंड
झारखंड में मनरेगा कर्मियों को 8 माह से वेतन का इंतज़ार, ई-ट्रेजरी गड़बड़ी से भुगतान अटका

Ranchi : झारखंड में मनरेगा कर्मी पिछले 8 से 10 माह से अपने मानदेय का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ई-ट्रेजरी सिस्टम में तकनीकी खामियों होने के कारण मानदेय भुगतान में देरी हो रही है. इसके चलते आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम (APBS) के माध्यम से फंड ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है.
ग्रामीण विकास विभाग ने छठ पर्व से पहले कर्मियों को भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पत्र जारी किया था. लेकिन अब तक राज्य के 2000 से अधिक मनरेगा कर्मियों को उनकी मेहनत की कमाई नहीं मिल सकी है.




