नक्सल रोधी अभियानों में सीआरपीएफ की इंटेलिजेंस ग्रिड बन रही है बड़ी ताकत

CRPF Intelligence Grid : नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे अभियानों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की आंतरिक इंटेलिजेंस ग्रिड अब निर्णायक भूमिका निभा रही है। अधिकारियों के अनुसार, हाल के महीनों में हुई कई बड़ी मुठभेड़ों में मिली सफलता का श्रेय सीआरपीएफ की खुफिया शाखा द्वारा जुटाई गई सटीक और समय पर सूचनाओं को जाता है।
यह भी पढ़े : ChatGPT Atlas क्या है — और क्यों Google को लगा भारी झटका
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मई में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कुर्रगुट्टालू पहाड़ी इलाके में 31 कुख्यात नक्सलियों के खात्मे की कार्रवाई हो या जनवरी में गरियाबंद में हुई बड़ी मुठभेड़, दोनों ही मामलों में इंटेलिजेंस ग्रिड ने पहले से सटीक इनपुट मुहैया कराए थे। इन अभियानों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने से उनके संगठन में खलबली मच गई।
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ की खुफिया शाखा को पिछले वर्ष विशेष रूप से नए विशेषज्ञ कर्मियों की भर्ती की अनुमति दी गई थी। इन अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित इलाकों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से महत्वपूर्ण सूचनाएं एकत्र करने की जिम्मेदारी दी गई है।
खुफिया नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए बल अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहा है। टोही ड्रोन, सर्विलांस सिस्टम और एआई-आधारित उपकरणों की मदद से अब निगरानी और सूचना संग्रहण कहीं अधिक प्रभावी हो गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह सशक्त इंटेलिजेंस ग्रिड न केवल नक्सल विरोधी अभियानों को नई दिशा दे रही है, बल्कि जमीनी स्तर पर सुरक्षा बलों की रणनीतिक क्षमता भी बढ़ा रही है। इसके चलते नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सीआरपीएफ को लगातार सफलता मिल रही है।




