
जमशेदपुर:- सुंदरनगर थाना के नवपदस्थापित प्रभारी अजीत कुमार मुंडा का बृहस्पतिवार को भाजयुमो नेताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। घाघीडीह मंडल भाजयुमो के उपाध्यक्ष गोविंद पति और भाजपा सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी को अंगवस्त्र और बुके भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी लोग मिलकर क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग देंगे।
भाजयुमो नेताओं ने भी उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि थाना-प्रशासन और समाज के बीच बेहतर तालमेल से क्षेत्र में शांति और विकास का वातावरण बनाना संभव है।
बताते चलें कि अजीत कुमार मुंडा ने बृहस्पतिवार को निवर्तमान थाना प्रभारी से प्रभार ग्रहण किया। इस मौके पर भाजयुमो नेताओं ने नए थाना प्रभारी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने और क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने की बात कही।