बोकारो में प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में, राज्यपाल करेंगे शिरकत

बोकारो:- 8 जुलाई को विनोद बिहारी महतो स्टेडियम, नावाडीह में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को बोकारो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान झारखंड के माननीय राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। डीसी और एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो भी उपस्थित रहे। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम को भव्य व सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बताया गया कि इस समारोह में जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल की उपस्थिति इस आयोजन को विशेष बनाने वाली है। प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।