
चाईबासा:- आगामी 5 जुलाई को आयोजित होने वाली महाप्रभु की घूरती रथ यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने प्रशासन से आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।
उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि रथ यात्रा मार्ग की पूरी तरह सफाई करवाई जाए तथा मार्ग में बने गड्ढों को अलकतरा और गिट्टी से भरकर समतलीकरण कराया जाए, ताकि यात्रा के दौरान रथ को खींचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हेमन्त कुमार केशरी ने बताया कि पेयजल विभाग द्वारा सदर बाजार क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के कारण कई स्थानों पर पेवर ब्लॉक उखाड़े गए हैं, जिन्हें अब तक ठीक नहीं किया गया है। उन्होंने आग्रह किया कि इन ब्लॉक्स को यथाशीघ्र पुनः व्यवस्थित करवाया जाए।
भाजपा नेता ने कहा कि पिछले वर्ष रथ यात्रा के दौरान मार्ग में गड्ढे रहने से रथ के पहिए कई बार फंस गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को चोट तक लग गई थी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस बार ऐसी लापरवाही न हो और रथ यात्रा मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि घूरती रथ यात्रा के अवसर पर न केवल चाईबासा शहर, बल्कि आस-पास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों श्रद्धालु महाप्रभु के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पूरा शहर मेले के माहौल में रंग जाता है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखना ज़रूरी है।