चांडिल डैम में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चांडिल : चांडिल डैम परिसर में सोमवार स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और बिरसा मुंडा को याद किया। कार्यक्रम में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलम्बी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप, सचिव श्यामल मार्डी, विस्थापित मुक्ति वाहनी के अंबिका यादव समेत पंचानन महतो, निर्मल महतो, ईश्वर गोप, पिंटू दत्ता, श्रवण सिंह मुंडा, किरणबीर, देवेन महतो, भागीरथ लायक, केशव सोरेन, परितोष महतो, सिदाम गोप, भोजन गोप, सनातन मार्डी, उपवन गोप, ठाकुर गोप, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया।
सभा में उपस्थित लोगों ने बिरसा मुंडा के आदिवासी आंदोलन और उनके बलिदान की चर्चा की। वक्ताओं ने उनके दिखाए रास्ते पर चलने और सामाजिक न्याय के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।