जेनालोंग में सांसद कालीचरण मुंडा ने किया दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष कार्यालय का शिलान्यास

जेनालोंग में सांसद कालीचरण मुंडा ने किया दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष कार्यालय का शिलान्यास
खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा एवं कुचाई के जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम ने शुक्रवार को कुचाई प्रखंड अंतर्गत जेनालोंग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष कार्यालय एवं सिड़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त योजना का निर्माण डीएमएफटी मद से किया जाएगा. इस दौरान सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि विद्यालयों में भवनों की कमी को देखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले भवन निर्माण किया जाएगा. जिससे कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कक्षा की कमी ना हो और वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर पाए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है. इसीलिए शिक्षा मनुष्य के लिए बहुत ही जरूरी है. इसके बाद सांसद कालीचरण मुंडा कुचाई के पोंडाकाटा एवं छोटाचाकड़ी गांव पहुंच कर प्रभु जगन्नाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, मानसिंह मुंडा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, गोमियाडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा, शंकर लोवादा, सुमित महतो,बनवारी लाल सोय,कुशल सामड, मुजाहिद खान,रावण सुम्बरूई आदि उपस्थित थे.