कुकड़ू विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

ईचागढ़ : रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के तत्वाधान में कुकड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुकड़ू अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान और डीएलएसए के पैनल प्रतिनिधि करमु स्वांसी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कई लाभुकों को केसीसी ऋण, क्रेडिट लिंकेज चेक वितरण, अबुआ आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र, फूलो झानों आशीर्वाद योजना का चेक समेत कई योजनाओं का स्वीकृति पत्र भी दिया गया। वहीं पीएचसी तिरुलडीह के प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह मुंडा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। इस दौरान सीओ सत्येंद्र नारायण पासवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए छोटे -छोटे चीज़ो को लेकर आपस में लड़ने से बचने की अपील किया और लोगों को क़ानून को अपने हाथ में न लेने का भी अपील किया। इस दौरान बाल तस्करी, बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, समेत सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया। मौक़े पर मौक़े आईसीडीएस की सुपरवाइजर मीनाक्षी पांडेय, बीपीओ रामलगन उरांव, पीएलवीं फागुराम महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृतिवास महतो, बीस सूत्री सदस्य निरंजन महतो, जेएसएलपीस बीपीएम अमित कुमार दुबे, प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार महतो, बीटीएम हिमांशु कुमार महतो आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।