खरसावां के पथ निरीक्षण भवन में झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित

रविवार को खरसावां के पथ निरीक्षण भवन में झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संगठन को मजबूती, सांगठनिक ढांचे के विस्तार और एक स्थायी जिला कार्यालय खोलने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इस बैठक में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, वरीय नेता गणेश माहली समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बैठक में यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि पार्टी का स्थाई जिला कार्यालय अब सरायकेला जिला मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही भूमि का चयन कर आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि नए कार्यालय के निर्माण से संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन में पारदर्शिता और गति आएगी.साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को एक केंद्रित ठिकाना मिलेगा, जहां से वे नियमित रूप से संवाद और योजना बना सकेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला समिति की अगली बैठक 29 जून को ईचागढ़ में आयोजित की जाएगी. जिसमें 9 वर्ग संगठनों के लिए प्रस्तावित नाम को अंतिम रूप देकर केंद्रीय समिति के पास अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा.