जमशेदपुर सांसद और रेल यूजर्स एसोसिएशन के बीच अहम बैठक, नई रेल सेवाओं और सुधारों पर हुआ मंथन

सांसद बिद्युत बरन महतो और झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र के यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान हो रही समस्याओं और लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर गंभीर मंथन किया गया।
बैठक में प्रमुखता से टाटानगर से बीकानेर के लिए सीधी ट्रेन की मांग उठाई गई, ताकि खाटू श्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधा और सुलभ रेल मार्ग मिल सके। इसके अलावा टाटानगर से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में यह भी मांग की गई कि पूर्व में बंद कर दी गई टाटानगर-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस को पुनः शुरू किया जाए। यह ट्रेन खासकर सामान्य यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी रही है और इसकी बहाली से कन्फर्म टिकट की उपलब्धता आसान हो सकती है।
संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन को जयपुर तक विस्तारित करने का सुझाव भी बैठक में सामने आया, जिससे राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
बैठक में चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत ट्रेनों की लगातार हो रही लेट-लतीफी पर चिंता जताई गई। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए ट्रेनों के समयपालन की दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता बताई गई।
सांसद बिद्युत बरन महतो ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात कर इन सभी प्रस्तावों और सुझावों को प्रस्तुत करेंगे तथा त्वरित कार्यवाही का अनुरोध करेंगे।