जमशेदपुर में वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की कार्रवाई

- जमशेदपुर के दलमा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र की संरक्षित भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने सोमवार को एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुलनगर में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी, जिसके बाद प्रशासनिक निगरानी में बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन पर बने मकान को ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई विशेष रूप से गोकुलनगर टोला में रहने वाले जगदीश महतो के मकान पर की गई, जिन्होंने सरकारी भूमि पर पक्का मकान बनाकर वर्षों से अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे। जगदीश महतो को अंतिम नोटिस वर्ष 2016 के 29 दिसंबर को भेजा गया था। इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उक्त निर्माण को गिरा दिया।
वन विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दोबारा कोई अतिक्रमण करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के अनुसार, 2016 से 2024 के बीच इन सभी 34 अतिक्रमणकारियों को अंतिम नोटिस भेजे जा चुके हैं। अब नोटिस के जवाब में कार्रवाई शुरू की गई है।
प्रशासन द्वारा 34 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें से तीन के मकानों को तत्काल ध्वस्त करने का आदेश है। इसके लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और कार्रवाई निर्विघ्न संपन्न हो सके। वन विभाग द्वारा जारी अभियान के तहत मंगलवार को बोड़ाम प्रखंड के मिर्जाडीह में सुनील किश्कू, अरुण किश्कू और लिंबू किश्कू, जबकि बुधवार को पारडीह में राजकुमार तन्तुबाई द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।
जमशेदपुर में वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अब बगैर किसी रियायत के कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और जंगल भूमि को बचाने में साथ दें।