राज्यलोकल न्यूज़
कुचाई पुलिस की तत्परता से मिला गुमशुदा फैजान, पुलिस ने परिजनों से मिलाया

कुचाई थाना पुलिस ने एक बार फिर मानवीय सरोकार का उदाहरण पेश करते हुए 9 वर्षीय गुमशुदा बालक फैजान शेख को बीते शनिवार देर रात सकुशल उसके परिजनों से मिलाया. फैजान रामनगर के साहेबगंज जिला का निवासी है. जो किसी कारणवश अपने घर से भटक गया था. कुचाई थाना क्षेत्र में पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे चिल्ड्स हेल्पलाइन सरायकेला खरसावां को सौंपा. इसके पश्चात पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम ने संयुक्त रूप से बच्चों के परिजनों को पता लगाकर संपर्क साधा और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर फैजान को उसके पिता एवं परिवार को सुरक्षित सौंप दिया. इस कार्य में कुचाई पुलिस की संवेदनशीलता और चाइल्डलाइन की त्वरित पहल की सराहना हो रही है. फैजान की परिजनों ने राहत और कृतज्ञता जताते हुए पुलिस एवं चाइल्डलाइन को धन्यवाद दिया.