क्राइमराज्यलोकल न्यूज़
सनकी पति ने पत्नी की हत्या की: सिर पर रॉड से वार कर दिया था, आरोपी फरार।

सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजनगर के मुरमूडीह गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति सीताराम मार्डी ने अपनी पत्नी फुलमनी मार्डी के सिर पर लोहे के रॉड से वार किया, जब वह सो रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आरोपी पति फरार हो गया है। परिजनों के अनुसार, सीताराम मार्डी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जा एगा।