राज्यलोकल न्यूज़
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के जोराकाट इलाके में सोमवार देर रात एक गंभीर आपराधिक वारदात हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के जोराकाट इलाके में सोमवार देर रात एक गंभीर आपराधिक वारदात हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। करीब 35 हथियारबंद अपराधियों ने सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोलते हुए भारी नुकसान पहुंचाया। NTPC की बादम कोयला परियोजना के लिए सड़क निर्माण का कार्य कर रही एमएस पूजा इंटरप्राइजेज की कई मशीनों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हमलावरों ने कंपनी की दो जेसीबी मशीनें, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर, एक टैंकर और एक पिकअप वैन को पूरी तरह जला डाला।