सुप्रीम कोर्ट सख्त: हाईकोर्ट जजों के बार-बार ब्रेक लेने पर जताई नाराज़गी
सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख: हाईकोर्ट जजों के बार-बार ब्रेक पर जताई नाराज़गी

नई दिल्ली:- सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के कुछ जजों की कार्यशैली पर नाराज़गी जाहिर की है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटीश्वर सिंह की बेंच ने टिप्पणी की कि उन्हें लगातार हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं, जिनमें बार-बार अनावश्यक ब्रेक लेने की बात सामने आई है।
पीठ ने कहा, “कुछ जज ऐसे हैं जिनके काम पर हमें गर्व होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो निराश करते हैं। अक्सर देखा गया है कि कई जज काम के दौरान बार-बार चाय ब्रेक, कॉफी ब्रेक या अन्य निजी कारणों से उठते रहते हैं। आखिरकार वे बिना रुके, केवल दोपहर के भोजन के लिए एक बार ब्रेक क्यों नहीं लेते?”
यह टिप्पणी झारखंड हाईकोर्ट में 2022 के एक मामले में निर्णय लंबित होने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते वक्त दी गई। मामला चार लोगों की दोषसिद्धि और आजीवन कारावास के खिलाफ अपील से जुड़ा है, जिनका फैसला अदालत ने सुरक्षित तो रख लिया था, लेकिन आज तक सुनाया नहीं गया।