लातेहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

लातेहार, झारखंड: लातेहार पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार को 30 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देशन में चंदवा थाना पुलिस की टीम द्वारा की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा एक स्विफ्ट डिजायर कार से बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एक संदिग्ध कार को रोका गया और तलाशी के दौरान 30 किलो गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु कुमार (औरंगाबाद), प्रशांत कुमार एवं शुभम कुमार (दोनों गया निवासी) के रूप में हुई है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चंदवा सीडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बरामद गांजा और जब्त वाहन को कानूनी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित रखा गया है।
एसपी कुमार गौरव ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में ऐसी और भी कार्रवाई की जाएगी।