आदित्यपुर पुलिस की सक्रियता से खुला 16 टन लोहा चोरी का मामला

आदित्यपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 टन लोहा चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने राँची से तीन ट्रकों में लदे हुए लोहे को बरामद कर लिया है और इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
इन्द्राणी इंटरप्राइजेज के संचालक अमित केसरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 16 टन लोहा डब्लूबी 59/4171 नंबर के ट्रक से ओडिशा के लिए भेजा गया था, लेकिन इसे रास्ते में अपराधियों ने जबरन अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए राँची के दीपाटोली इलाके से तीन अलग-अलग ट्रकों में लदे हुए उक्त लोहा को बरामद कर लिया है।
इस मामले में राजन कुमार महतो को हिरासत में लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। वहीं विक्की और ललितेश प्रसाद नामक दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आदित्यपुर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि अपराधियों की योजना राँची में लोहा बेचने की थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने तीनों ट्रकों को लोकेट कर लिया और बरामदगी कर ली। फिलहाल बरामद लोहा थाने में है और मामले की गहन जांच चल रही है।
यह घटना औद्योगिक क्षेत्र में आपराधिक गिरोह की सक्रियता की ओर इशारा करती है, जिस पर पुलिस अब और सतर्क हो गई है। आदित्यपुर पुलिस की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा की जा रही है।