झारखंड के 19 सीएम स्कूलों का 10वीं बोर्ड परिणाम निराशाजनक, प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

झारखंड के 19 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में इस वर्ष 10वीं की सीबीएसई परीक्षा के परिणाम बेहद निराशाजनक रहे। इन स्कूलों का परीक्षा परिणाम मात्र 19.64 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रहा, जो कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम 60 प्रतिशत से भी कम है। इस पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने इसे “पूरी तरह असंतोषजनक” करार देते हुए संबंधित प्राचार्यों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है। सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अपने स्पष्टीकरण के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के माध्यम से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, तो संबंधित प्राचार्यों के विरुद्ध झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियमावली के तहत विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग के इस कदम को राज्य के स्कूलों में जवाबदेही और गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।